कंगाल बनाया गया सट्टा माफिया को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने सट्टा माफिया हसनैन की 23 करोड़ 68 लाख 96,255 रूपयों की संपत्ति कुर्क करके उसे कंगाल बना दिया है। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया, शहर कोतवाल राजीव पांडे काफी पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट पहुंचे। पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर सट्टा माफिया मोहल्ला खटकपूरा सिद्दीकी निवासी हसनैन के पुत्र मोहम्मद मेराज खान एवं उसकी पत्नी श्रीमती उन्सा खानम की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की।

इस दौरान सट्टा माफिया दंपति का व्यावसायिक एवं आवासीय भवन को कुर्क किया गया। जिसकी बाजारू कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए है। प्रशासन इसे पूर्व सट्टा माफिया हसनैन के परिवार की गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 23 करोड़ 68 लाख 96 हजार 255 रुपये कीमती संपत्ति को कुर्क कर चुका है।

error: Content is protected !!