रिश्वत का आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा अच्छेलाल पाल को लाइन हाजिर कर दिया है। मालूम हो की दरोगा अच्छेलाल पाल कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुरास कन्हैया क्षेत्र में तैनात थे। बीते दिनों मुरास कन्हैया क्षेत्र के सटोरिये का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें सटोरिया सट्टे का नंबर लिख रहा था। सट्टा लिखने वाल ने सट्टा एजेंट से पूछा कि यहां आने में पुलिस की कोई समस्या तो नहीं है।

तभी सटोरिये ने रहस्योघाटन किया कि हल्का के दरोगा अच्छेलाल पाल को प्रतिमाह 15 हजार रुपए मिलते हैं चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस बात की जानकारी मिलने पर एसपी ने सीओ अजय वर्मा से मामले की जांच कराई। सीओ अजय वर्मा ने जांच में दरोगा अच्छेलाल पाल को दोषी पाया। इसी रिपोर्ट पर एसपी ने दरोगा अच्छेलाल पाल को आज सुबह ही लाइन हाजिर कर दिया। मालूम हो कि रिश्वतखोर दरोगा अच्छेलाल पाल इससे पूर्व नवाबगंज थानाध्यक्ष पद पर तैनात रह चुके हैं।

error: Content is protected !!