भड़काऊ पोस्टर लगाने वाला अनवर पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने भड़काऊ पोस्टर लगाने वाले अनवर हसन को हिरासत में ले लिया है। भड़काऊ पोस्ट लगे होने की जानकारी मिलने पर तिकोना चौकी इंचार्ज यतेंद्र सिंह ने मोहल्ला चीनीग्रान जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने दोषी पाए जाने पर अनवर हुसैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि है कि 26 सितंबर को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि 25/26/ सितंबर की रात्रि करीब 2 बजे मोहल्ला चीनी ग्रान में डाक्टर अरशद खान के मकान व क्लीनिक की दीवार पर अज्ञात व्यक्ति ने एक पोस्टर जिसमें एक समाचार पत्र की कटिंग जिसका शीर्षक हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसा 10 से अधिक शादियां की तथा पेपर कटिंग के नीचे एक लेख लिखा है।

जिसमें लिखा है कि हिंदुत्व जागरण में शरफ रिजवी के बारे मे जांच की तो जात हुआ कि शरफ रिजवी का पिता भी इतने ही घृणित कार्यो मे सम्मलित रहा है। धर्म विशेष की बहनों का शोषण किया गया है तथा धर्म विशेष की भावनाओं को आहत पहुंचाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से कई भडकाऊ बातें लिखी है। इस सूचना पर मैं सिपाही अजय सिंह, व विक्रान्त चौहान के रवाना होकर सिटी क्लीनिक पहुंचा। हूं। डॉक्टर अरशद खान के क्लीनिक के बाहर दीवार पर एक पोस्टर चस्पा है पोस्टर में एक समाचार पत्र की कटिंग जिसका शीर्षक हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर 10 से अधिक शादियां की।

जिसके अंदर लिखा है कि शहर के एक चर्चित मुस्लिम परिवार के युवक को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह फर्जी आईडी बनाकर हिंदी युवतियों को फंसा कर शादी करता था। मोहल्ला चीनीग्रान निवासी ठेकेदार नादिर के छोटे भाई शाकिर के 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शरफ रिजवी को वाराणसी की सारनाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त पेपर कटिंग के बाद पोस्टर में पेपर कटिंग से संबंधित मोहम्मद शरफ रिजवी के पिता शाकिर हुसैन के बारे में आपत्तिजनक एवं धर्म विशेष को संदर्भित करते हुए भड़काऊ बातें एवं धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से एक विद्वेषात्मक लेख लिखा है।

लेख में एक धर्म विशेष के एक जागरण मंच का जिक्र किया है। मैने उक्त पोस्टर को धार्मिक वैमनस्यता फैलने से रोकने की नियत से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृष्टिगत दीवार से छुडाकर कब्जे में लिया। उक्त पोस्टर को चस्पा करने वाले व्यक्ति के बारे में सीसीटीवी कैमरा एवं गोपनीय सूत्रों से जानकारी की गई तो जात हुआ कि अनवर हसन पुत्र शमसुल हसन रिजवी निवासी चीनीग्रान का अपने भाइयों सदरुल इस्लाम व मुजीब अलहसन से मकान के बंटवारे का विवाद चल रहा है।

उक्त विवाद में पोस्टर के पेपर कटिंग व लेख से संबंधित व्यक्ति शाकिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय सैय्यद साबिर हुसैन निवासी चीनीग्रान ने अनवर हसन उपरोक्त के विरुद्ध पैरवी की थी। जिसमें रंजिश मानकर अनवर हसन उपरोक्त द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर को रात्रि करीब 2 बजे सिटी क्लीनिक की दीवार पर शाकिर हुसैन उपरोक्त से निजी रंजिश के चलते विद्वेष भावना से धर्म विशेष को संदर्भित करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से भड़काऊ बातें व पेपर कटिंग का पोस्टर चस्पा किया है।

ताकि धर्म विशेष के लोग उग्र होकर शाकिर उपरोक्त में उसके परिवार से लड़ाई झगड़ा कर धार्मिक उन्माद फैलाये। जिससे समाज का आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण छिन्न भिन्न हो व शांति व्यवस्था भंग हो व दंगे फसाद होकर हिंसा भड़के। शहर कोतवाल राजीव पांडे ने बताया अनवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाद में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!