छात्रा से छेड़खानी: भाई की पिटाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्कूल जाते समय छात्र के साथ अश्लील हरकतें की गई। विरोध करने पर दबंगों ने उसके भाई की पिटाई कर दी। नगर के मोहल्ला खतराना निवासी शुक्ला परिवार की पीड़ित छात्रा की मां ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी राज पांडे पुत्र अनूप पांडे उर्फ झुनझुन पांडे एवं मोहल्ला बाग कूंचा निवासी देव मिश्रा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक डीएन कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा छेड़खानी के कारण स्कूल जाने से घबराती है।

नई बस्ती निवासी राज पाण्डेय पुत्र अनूप पाण्डेय उर्फ झुनझुन पाण्डेय काफी दिनों से छात्रा को आते जाते अशलील कम्मेंट व गंदे इशारे करता है। इस बात पर मेरे छात्रा के भाई ने राज पाण्डेय से उसकी शिकायत उसके पिता से करने को कहा तो राज पाण्डेय नाराज हो गया। 12 अक्टूबर को भाई मदारवाडी से घर जा रहा था रास्ते में जीआईसी इंटर कालेज के पास राज पाण्डेय व देव मिश्रा निवासी बाग कूंचा ने उसे रोक लिया। उसके साथ मार पीट की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरे बच्चे को जान का खतरा है।

error: Content is protected !!