फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरीगेट थाना पुलिस ने युवक का हाथ तोड़ उसके परिवार की महिलाओं के कपड़े फाड़ने के मामले में अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम कनपटियापुर निवासी जगदीश प्रसाद की पुत्री रचना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 16 अगस्त को समय करीब 2 बजे मेरा भतीजा घर की बाहरी दीवाल से प्लास्टर तोड़ रहा था। तभी पड़ोस के राहुल,अक्षय पुत्रगण राधेश्याम अंजली पुत्री राधेश्याम, रामलडैती पत्नी राधेश्याम, माधुरी पत्नी राहुल,राधेश्याम पुत्र बलदेव प्रसाद रंजिश को लेकर मेरे भतीजे दीपांशु से एकराय होकर मारपीट करने लगे।
शोरगुल पर मैं व मेरी भाभी मनोरमा व रोली व भाई संजेश, राजेश बचाने के लिये पहुँचे। तो उपरोक्त सभी लोगो ने मारपीट कर मेरे भाई संजेश का हाथ तोड दिया। मेरी भाभी मनोरमा व रोली को भी मारा पीटा बदनियती से उनके पहने हये कपडे फाड़ दिये। मेरे भाई संजेश से उसका फोन छीन लिया फोन के बैंक कबर में 5 हजार रुपए भी रखे थे को भी अपने साथ लेकर चले गये। आयन्दा अकेले मिलने पर मेरे भाई एंव भतीजों की सुपारी देकर हत्या कराने की धमकी दी।
मैने पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस ने पक्षकारों को थाने पर बुलाया और मेरे भाई रोली व मनोरमा तथा मेरा स्वयं का चिकित्सीय परीक्षण कराया, किन्तु मेरी रिपोर्ट नही लिखी लगातार टाल मटोल कर रहे है।