फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दीपावली पर मिलावट खोरी चरम सीमा पर पहुंच गई है। बाजार में अधिकांश दुकानों पर घटिया मिठाइयां बिक रही है। खाद्य विभाग की जबरदस्त छापामारी के बावजूद भी व्यापारी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज खाद्य विभाग ने सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से रेलवे रोड,फर्रूखाबाद स्थित अनेकों खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे मार कर व्यापक जांच पड़ताल की।
खाद्य पदार्थ बर्फी, पेड़ा, लड्डू, नमकीन, सोयाबीन तेल इत्यादि खाद्य पदार्थों के 18 नमूनों की प्राथमिक जांच की गयी। जिसमें सभी नमूने विशुद्व पाये गये। 50 किलोग्राम छेना जिनका बाजारू मूल्य 12500 रुपये एवं 2500 रुपये कीमती 25 किलो रसगुल्ले फिंकवाते गये। जो खाने योग्य नही थे। छैना में सैकड़ों चीटियां थी।
फतेहगढ़ कैण्ट निकट राजपूतधानी रेस्टोरेन्ट, स्थित लक्ष्य अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान रिफ्रेशमेन्ट फास्ट फूड से खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड सोयाबीन तेल व पेड़ा का एक-एक नमूना संकलित किया गया। टीम ने छिबरामऊ रोड जहानगंज स्थित सरोजनी देवी के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ रसगुल्ला का एक नमूना लिया। जहानगंज स्थित संजीव कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान लोचन छेना भण्डार से खाद्य पदार्थ छेना का एक सैंपल भरा गया।