फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम रायपुर में प्रधान के दबंग भाई ने विरोधियों को धमकाने के लिए तमंचे लहराये। गोली से मार डाले के प्रयास में तमंचे से फायर करने का प्रयास किया। प्रधान के बेटे ने सरिया से पिटाई की। घटना का वीडियो वायल हो जाने से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। नगला मांधाता निवासी राजेश ने पुलिस से शिकायत की है कि मैं बीते दिन सायं 4 बजे अपने खेत पर गया था।
तभी वहां गांव के रविंद्र ग्राम रायपुर निवासी सुनील कुमार, गोविंद, आशीष, दीपक, शैलेंद्र अंकुल पहुंचे। जिन्होंने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सुनील गोविंद आशीष के पास तमंचे थे। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि चौकी इंचार्ज को वीडियों की जांच सौपी गई है जांच रिपोर्ट मिलनेपर कार्रवाई की जाएगी।