बीमा के नाम पर महिला से ठगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया हरलाल 4/2 निवासी सुरेंद्र कुमार सक्सेना की पत्नी नीलम सक्सेना के साथ ठगी की गई। नीलम ने शिकायती पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया कि फतेहगढ़ निवासी करीबी आशीष सक्सेना के द्वारा अनुरोध किए जाने पर बीते वर्ष हेल्थ इंश्योरेंस कराया था। 35000 रुपये देने के बावजूद बीमा पॉलिसी नहीं दी। इस वर्ष 45000 रुपये लेने के बाद अभी तक पालिसी नहीं दी।

शिकायत करने पर फोन फोन पर बदसलूकी की और फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। आशीष ने घर आकर गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। नीलम ने आरोप लगाया कि आशीष ने इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी की है उसके द्वारा गाली दिए जाने से मेरी तबीयत खराब हो गई है। नीलम ने आशीष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में आशीष इस प्रकार की ठगी अन्य किसी के साथ न कर सके।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!