हादसे में बालक सहित 3 की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इटावा बरेली हाईवे पर हुये हादसे में बालक सहित तीन लोगों की मौत हो जाने पर मातम छा गया। जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ के ग्राम अगार निवासी 45 वर्षीय धीरेंद्र जाटव उनकी पत्नी ललिता, 5 वर्षीय बेटा वंश एवं 26 वर्षीय धीरेंद्र जाटव कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनपुर में मुन्नी देवी के तेहरवीं संस्कार से रात में बाइक से वापस घर जा रहे थे जब बाइक इटावा बरेली हाईवे के ग्राम संतोषपुर से गुजर रही थी।

तभी बाइक की जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के भीम नगर निवासी 28 वर्षीय विनीत की मोटरसाइकिल से जबरदस्त भिडंत हो गई। घायलों को सीएच सी मोहम्मदाबाद ले जाया गया डॉक्टर ने विनीत 26 वर्षीय धीरेंद्र एवं वंश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। मदनपुर निवासी प्रेमचंद ग्राम अगार के मूल निवासी है वह काफी समय से मदनपुर में रहते हैं।

error: Content is protected !!