सांसद आवास के निकट हटाया गया अतिक्रमण

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के ठंडी सड़क स्थित आवास के निकट विवादित सरकारी जमीन पर किए गए आक्रमण को हटाया गया। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं जेसीबी के साथ शाम करीब 5 बजे सांसद मुकेश राजपूत के आवास के निकट पहुंचे। अतिक्रमण स्थल पर टीन शेड के अंदर कबाड़ा भरा था। डीजल लीकेज होने के कारण नगर पालिका की जेसीबी फेल हो गई। तब प्राइवेट जेसीबी से टीन शेड को हटाया गया।

बताया गया की सरकारी करीब 18 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय निवासी कृष्ण बाल्मिक व मसेनी निवासी संजय वाल्मीकि के बीच विवाद था। बीते दिनों विवादित जमीन पर कथित कब्जा करने के मामले में सांसद का नाम घसीटा गया था। कब्जे वाली जमीन के बाहर लगी सीमेंट की पटियों पर लिखाया गया कि यह सरकारी संपत्ति है।

error: Content is protected !!