दबंग भाजपा नेता ने अध्यापक की पिटाई कर रिवाल्वर से धमकाया: शिक्षक नेताओं ने पुलिस से छुड़वाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भारतीय जनता पार्टी नगर फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष व दबंग सभासद ने बीती रात गणेश उत्सव के पंडाल में शिक्षक व उसके भाई के साथ मारपीट कर अध्यापक को रिवाल्वर से धमकाया। राजनीतिक दबाव से शिक्षक व उसके भाई को कोतवाली में बंद कराया गया। शर्मसार करने वाली यह घटना बीती रात नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर के होली पार्क गणेश पांडाल की है।

सुब्रत शाक्य

राजीव दीक्षित राहुल दुबे सुनील मिश्रा ने इसी पार्क में गणेश की प्रतिमा की स्थापना की है। मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सुब्रत उर्फ राजन शाक्य आदि ने पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र अविनाश सिंह उर्फ विक्की को महोत्सव के कार्यक्रम में बुलाया था। राजन ग्राम नगला खैरबंद स्थित महावीर इंटर कॉलेज में शिक्षक पद पर कार्यरत है। राजन ने विक्की से गणेश जी को फूल माला पहनवाकर प्रसाद का भोग लगवाया।

विक्की करीब एक घंटे तक पड़ोसी मुरास वाले राजवीर सिंह के आवास के बाहर डटे रहे। बाद में नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की धर्मपत्नी अनीता द्विवेदी भी महोत्सव में पहुंची। आयोजको ने पंडाल में सुंदरकांड का पाठ कराया था आरती होने तक श्रीमती अनीता द्विवेदी मौजूद रही। सुंदर कांड के कारण देरी से प्रसाद का वितरण हुआ राजन ने काफी प्रसाद बच जाने के कारण साथियों से बचा हुआ प्रसाद घर ले जाने को कहा।

उसी समय वहां पहुंचे क्षेत्रीय सभासद लव कनौजिया का अहंकार को लेकर शिक्षक राजन से विवाद हो गया। अपशब्दों के प्रयोग के दौरान एक दूसरे का कालर पकड़कर मारपीट की गई भाई को बचाने के प्रयास में राजन के छोटे भाई सोनू भी चपेट में आ गया। इसी दौरान लव लाइसेंसी रिवाल्वर तान कर राजन को धमकाने लगा किसी ने लव का रिवाल्वर बाला हाथ उठाकर ऊपर कर दिया। जिससे अनहोनी घटना टल गई मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।

बाद में राजन को पता चला कि उनकी सोने की चैन तोड़ ली गई है उनके भाई का भी मोबाइल फोन गायब हो गया बाइक से किसी ने चाबी निकाल ली थी। राजन भाई सोनू के साथ घटना की शिकायत करने रेलवे रोड पुलिस चौकी गए। दबाव के कारण चौकी इंचार्ज ने राजन व उनके भाई को सिपाहियों के साथ कोतवाली भिजवा दिया। रात में दोस्त राजन को पानी की बोतल देने गए तो पुलिस ने पानी की बोतल दिलाने में काफी आनाकानी की।

पीड़ित शिक्षक की शिकायत दर्ज न कर बंद कर दिए जाने की जानकारी मिलने पर माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के पदाधिकारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश शाक्य महामंत्री यादवेंद्र सिंह परिहार मंडलीय मंत्री महिपाल सिंह आदि करीब एक दर्जन शिक्षक सुबह करीब 10 बजे कोतवाली पहुंचे। शिक्षकों ने इंस्पेक्टर से भेंटकर साथी शिक्षक राजन उनके भाई को छोड़ने के लिए कहा।

इंस्पेक्टर ने शिक्षक राजन को छुड़वा दिया और उनके भाई को छोड़ने से साफ मना कर शांति भंग करने के आरोप में चालान करवा दिया। शिक्षक राजन ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैंने इस बार सभासदी का चुनाव लड़ने का प्रचार कर दिया था। चुनाव हार जाने की आशंका में सभासद लव कनौजिया तनिष्क मिश्रा उर्फ तन्नू ऑल संस वाले विट्टू दुबे मधुर पांडे लल्ला सैनी आदि साथियों के साथ मेरे पास आए।

लव ने मुझसे कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बनने लगे हो तनिश ने गंदे शब्द का प्रयोग किया तो मैंने उनको कायदे से बात करने को कहा। लव ने कहा कि काछियों में इतनी हिम्मत कहां है तनिष्क ने मेरा कालर पकड़ लिया तो मैंने छुड़ाने के लिए उसके ऊपर हाथ चलाया। भाई सोनू के साथ भी मारपीट के दौरान लव ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर रिवाल्वर तान दी। वहां मौजूद पड़ोसी रिंकू मैं लव का हाथ पकड़कर रिवाल्वर ऊपर कर दी।

मामला शांत हो जाने के बाद मुझे पता चला कि 2 तोला बजनी मेरी सोने की चैन एवं छोटे भाई का मोबाइल फोन गायब था। किसी ने मेरी बाइक की भी चाबी निकाल ली थी। मैं भाई के साथ घटना की शिकायत करने रेलवे रोड पुलिस चौकी गया। वहां विरोधी लव कनौजिया साथियों के साथ पहले से ही चौकी में मौजूद थे। मुझे देखते ही लव ने कहा कि इसी ने मारपीट की है तब मैंने चौकी इंचार्ज को बताया कि लोगों की पिटाई से मेरी शर्ट फट गई है इन्हीं लोगों ने मेरी सोने की चैन भी तोड़ ली है।

मैंने चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र दिया तो उन्होंने शिकायती पत्र लेने से साफ बनाकर कोतवाली में देने को कहा। चौकी इंचार्ज ने दो सिपाहियों को बुलाकर उनकी बाइक को हम दोनों भाइयों को कोतवाली भिजवा दिया। राजन ने बताया कि मेरी सोने की चैन नहीं मिली मेरे बेटे को वहां भाई का पडा मोबाइल फोन मिल गया था। राजन ने आरोप लगाया की पुलिस पर राजनीतिक दबाव डालकर हम लोगों को अकारण बंद कराया गया है।

नहीं जप्त की गई रिवाल्वर

पुलिस ने सभासद लव कनौजिया कि लाइसेंसी रिवाल्वर को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में जप्त कर लेनी चाहिए थी। मालूम हो की डीएम ने बीते दिन ही धारा 144 लागू कर दी थी दबंग लव अक्सर रिवाल्वर लेकर घूमता है और विरोध करने पर विरोधियों को रिवाल्वर से धमकाता है। पुलिस को रिवाल्वर का दुरुपयोग करने के मामले में लव का लाइसेंस निरस्त करवाना चाहिए।

सामान्य ज्ञान परीक्षा 11 को

श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा 11 सितंबर को चार केंद्रों पर होगी। जानकारी देते हुए निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से परास्नातक तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होगी जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 9 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 10 से परास्नातक तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।

विजयी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ ही पुरस्कृत भी किया जाएगा। फर्रुखाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्याम नगर कमालगंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजपुर में अमर ज्योति इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर में अवंतीबाई पब्लिक इंटर कॉलेज भरगवां में यह परीक्षा आयोजित होगी। जूनियर वर्ग का समय प्रातः 9 से 10 बजे तक तथा सीनियर वर्ग का समय 11 से 12 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!