जिला पंचायत की बैठक में कोरम के अभाव में खानापूर्ति: नही पहुंचे भाजपाई सदस्य

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कोरम पूरा नहीं कर सकी, जिसके कारण बैठक की खानापूर्ति की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के अलावा जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य, नीलेश यादव, किशन पाल यादव, गीता यादव, रस्म रशी उर्फ छोटू यादव, देवेंद्र परमार, अजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला चौहान एवं शशीकांत मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष को समर्थन देने वाले भाजपाई सदस्य ज्योति गुप्ता अंकिता राणा डॉ अमित राजपूत एवं कुंवर जीत बैठक में नहीं पहुंचे। 5 विधायकों व सांसद में मात्र विधायक नागेंद्र सिंह बैठक में गए जबकि विरोध पक्ष के जिला पंचायत सदस्य के राठौर रिंकू कटियार, अमित राजपूत आदि सदस्य मौजूद थे। कायमगंज की विधायक सुरभि के पति भी बैठक में पहुंचे जिनकी कोई आवश्यकता नहीं थी।

बताया गया कि कोरम पूरा न होने के कारण मात्र 15 मिनट में ही बैठक की खानापूर्ति की गई। बाद में एक महिला व एक पुरुष पहुंचा सत्ता पक्ष की ओर से सदस्यों की संख्या 11 बताई गई। जबकि एके राठौर ने दावा किया कि सत्ता पक्ष के मात्र 9 सदस्य मौजूद थे। श्री राठौर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य अंकिता गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य विकास अधिकारी को बैठक की स्थिति से अवगत कराया।

एक्ट के अनुसार अनुपूरक बजट जिसमें बहुमत के लिए आधे से एक ज्यादा उपस्थिति होनी चाहिए। जोकि आज नहीं थी मात्र निर्वाचित 8 सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे जैसा कि एजेंडा में अंकित है। बैठक में निर्वाचित सदस्य ही प्रतिभा करेंगे इसके उपरांत 3 प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जो कि असंवैधानिक है। उक्त सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए आज की बैठक बहुमत न होने के कारण निरस्त की जाए।

दोबारा से नई तिथि घोषित कर सूचना दी जाए अनुपस्थित सभी 21 निर्वाचित सदस्यों की सूची एवं वीडियो एवं बैठक के फोटो संलग्न है।श्री  राठौर ने बताया कि सीडीओ ने मामले की जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया है। बताया गया है जिला पंचायत में एक जाति विशेष के सदस्यों के ही निर्माण कार्य हो रहे हैं। उसी जाति विशेष के लोग ठेकेदारी कर रहे हैं जिसके कारण अन्य सदस्यों में जबरदस्त नाराजगी है।

बताया गया है कि जिला पंचायत के अधिकांश कार्य अध्यक्ष के भाई सचिन यादव के निर्देश पर हो रहे हैं। मालूम हो कि जिला पंचायत में सदस्यों की संख्या 44 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!