फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एसएन साध ट्रस्ट ने ने 9 सितंबर से 11 सितंबर तक नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने सेवा केंद्र पर निशुल्क विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया है। शिविर की संयोजक डॉ रजनी सरीन ने आज सुबह अपने आवास पर मीडिया को शिविर की सुविधाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी।
डॉ रजनी सरीन ने बताया कि इस बार एसएन साध ट्रस्ट की तरफ से लगाये जा रहे शिविर में प्रदूषण की वजह से हो रहे चर्म रोग की जाँच व इलाज के लिए डॉ पवन सिंह मौजूद रहेंगे। शरीर में सारी बीमारियां दाँतों की वजह से होती है इसलिए डेंटल चेकअप होगा जिसके लिए डॉ स्वाती बच्चानी मौजूद रहेगी। पिछले शिविर में उपकरण बाटे गए थे उनमे अगर कोई कमी आई होगी तो ऐसे उपकरण रिपेयर भी किये जायेंगे।
इसी ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण भी चल रहा है जिसमे अब स्क्रीन लगवाकर स्मार्ट क्लासेस होंगे। डॉ सरीन ने बताया कि कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुबोध कुमार वर्मा, डॉ दिव्यांशु दत्त दिवेदी आदि डॉक्टर मौजूद रहेंगे। यह सहायता शिविर महीयशी की पुण्य स्मृति को समर्पित है अगला शिविर माह जनवरी में होने की संभावना है।
ट्रस्ट के प्रमुख राकेश साध ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मरीज आधार कार्ड व विकलांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अवश्य लाएं की फोटो कॉपी अवश्य लाएं। उन्होंने ने बताया की इस शिविर में जिनको कम सुनाई देता है उन्हें कान की मशीन फ्री दी जायेगी। भविष्य की कई अन्य योजनओं पर भी हम लोग विचार कर रहे है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग लाभान्वित हो सके।
वार्ता के दौरान कैंप सहायक उदय कश्यप व डॉक्टर मौजूद रहे।