फर्रुखाबाद। (एफबीपी न्यूज़) नगर में cctv कैमरे न लगाए जाने से गुस्साए युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल का पुतला फूंककर भड़ास निकाली। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारी नेता सलीम खान करीम खान गोविंद समसाद मोहम्मद सचिन शर्मा जीशान खान आदि व्यापारी चौक बाजार पहुंचे।
मांगे पूरी न किए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने चौक बाजार में नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती बसला अग्रवाल का पुतला फूंक दिया। व्यापारियों ने वत्सला अग्रवाल मुर्दाबाद तानाशाही नहीं चलेगी आदि के जोरदार नारे लगाए। युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी काफी दिनों से नगरपालिका की चेयरमैन से नगर के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने।
जनरेटर से स्ट्रीट लाइट चालू करवाने एवं कार्यालय के लिए एक कमरे की मांग कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि स्वयं व्यापारी होते हुए भी चेयरमैन को व्यापारियों की पीड़ा नहीं समझ रही हैं। उन्होंने बताया कि यदि 10 दिनों के अंदर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह साथियों के साथ अनिश्चितकाल धरने पर बैठ जाने को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिकाध्यक्ष की होगी।