फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की पिटाई कर दी गई। आवाज विकास कॉलोनी 6/37 निवासी आलोक यादव पुत्र तेज सिंह ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक आलोक यादव 19 अक्टूबर को समय करीब 3 बजे पत्नी को रिसीव करने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद गये थे। उनकी पत्नी कासगंज से ट्रेन द्वारा फर्रुखाबाद आ रही थी।
आलोक अपनी पत्नी का इंतजार रेलवे स्टेशन के गेट पर कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति सफेद टी शर्ट में जिसने नाम पूछने पर नही मिल सका ने आकर अकारण गाली गलौज करने लगा। आलोक ने गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट की और आंख में घूसा मारा। आलोक की आंख व चेहरे पर गंभीर चोट आयी। आलोक कुछ समझ पाते इतने में ही 5-6 अन्य व्यक्तियो ने भी उनपर हमला कर दिया। जिन्होंने आलोक को बुरी तरह लात व घूसों से मारा पीटा। इनके करन पुत्र संजय, कुनाल व अज्ञात है।
पिटाई होने पर आलोक जोर जोर से चिल्लाये तो वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गये। तभी सभी गुंडे शिक्षक आलोक को जान से मारने की धमकी देर चले गये । सूचना देने पर 112 की गाडी आ गयी स्थानीय चौकी की पुलिस भी आ गयी। आलोक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पिटाई से मेरी आंख व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है सिर व शरीर में भी जगह 2 चोटे आयी है। मेरा चिकित्सीय परीक्षण हो चुका है। मुकदमे के विवेचक रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बताया कि आलोक सिंह शिक्षक है मुकदमे की जांच की जा रही है।
बाइक चोर गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने थाना कमालगंज के बरिया नगला निवासी उदित सिंह राठौर पुत्र सत्येंद्र सिंह को चोरी की एचएफ डीलक्स बाइक सहित गिरफ्तार किया है। उदित ने बीते दिनों जय नारायण वर्मा रोड निवासी अजीत प्रताप सिंह की बाइक उड़ाई थी।








