झगड़ें में महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार: लड़की भगाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने शराब के नशे आदि में झगड़ा करते 7 महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने शराब के नशे में झगड़ा करते समय दोनों पक्षों के चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिनमें मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी सर्वेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप लिंजीगंज निवासी अरुण वाल्मीकि पुत्र नरेंद्र कुमार तथा दूसरे पक्ष के मोहल्ला इस्माईलगंज सानी निवासी सुनील कुमार पुत्र बाबूराम एवं चंदन पुत्र रामसेवक शामिल हैं।

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने झगड़ा करते 7 महिलाओं सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें रंजीत पुत्र महेशचन्द्र, हरजीत पुत्र महेशचन्द्र निवासीगण ग्राम शमशेर नगर विमल पुत्र गंगाराम, विक्रम पुत्र मान सिंह, कृपाल पुत्र मान सिंह, अंकित पुत्र मनीराम वर्मा निवासीगण ग्राम गढिया ढिलावल शामिल है। पुलिस ने गुड्डी देवी पत्नी स्व0 महेश चन्द्, शिवानी पुत्री स्व0 महेश चन्द्र, राधा देवी पत्नी महेश चन्द्र, केशकली पत्नी रंजीत निवासीगण ग्राम शमशेर नगर शिखा पत्नी विक्रम सिंह, किरन पत्नी स्व0 मनीराम, माया पत्नी महाराज सिंह निवासी गण ग्राम गढिया ढिलावल को झगड़ा करते गिरफ्तार किया है।

शादी के लिए लडकी को भगाया

थाना मऊदरवाजा के ग्राम भिडौर की 15 वर्षीय लड़की को शादी करने के उद्देश्य से भगाया गया है। पीड़ित पिता ने जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम सितौली निवासी विकास पुत्र गिरधारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है की युवती 1 अक्टूबर को अपनी दादी आदि महिलाओं के साथ गुड़गांव देवी मंदिर गई थी। वहीं से विकास उसे भाग ले गया विकास परिवार के साथ पंजाब प्रांत के जिला नवांशेर थाना ब्लाचोर के ग्राम कन्धुआ गढी में रहता है।

error: Content is protected !!