लूट की झूठी सूचना देने वालों पर पुलिस केस: पुलिस को छकाया

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दीपावली पर लूट की योजना झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान किया गया। खिसियानी पुलिस ने ऐसे पांच लोगों के विरोध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम महलई निवासी योगेश कुमार पुत्र कमलेश ने 112 पर सूचना दी थी कि 10 लोगो ने तमंचा दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए हैं। यह जानकारी मिलते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक अजय कुमार पुलिस फोर्स के ग्राम महलई पहुंचे।

जांच करने पर पता चला कि 20 अक्टूबर को रात 9.15 बजे योगेश व गणदेव की मोटर साइकिल आपस में टकरा गई थी। इसी बात को लेकर शिकायत योगेश अपने घर से अपने भाई व बहन आदि को महलई से ग्राम खुम्मरपुर गए। प्रतिवादी गणदेव सिंह पुत्र रक्षपाल, रवि पुत्र जगराम सिंह, अनुराग पुत्र आदेश, मुकेश पुत्र कलेक्टर सिंह निवासीगण ग्राम खुम्मरपुर के साथ गाली गलौज हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाई गई थी। जिसमें योगेश का भाई प्रवेश विरोधियों को तमंचे से देख लेने की धमकी देते दिखाई दिया।

दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए आज सुबह योगेश कुमार द्वारा एक लाख रुपया लूट की सूचना दी गई। मौके पर जांच में घटना स्थल पर गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल आपस टकरा जाने के कारण झगड़ा हुआ था। पुलिस जांच में लूट की घटना का होना नहीं पाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 170,126,135 के तहत कार्यवाही की है।

जिनमें ग्राम महलई निवासी योगेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार ग्राम रूपपुर मंगलीपुर निवासी प्रदीप पुत्र रामगोपाल तथा ग्राम खुम्बरपुर निवासी देव सिंह पुत्र रक्षपाल, रवि पुत्र जगराम सिंह, अनुराग पुत्र आदेश, मुकेश पुत्र कलक्टर सिंह एवं शामिल है। पुलिस ने इन लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!