फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दिवाली पर प्रतिबंधित दैमार चलाने का विरोध करने वालों ने पड़ोसियों को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी आईटीआई के शिक्षक राजीव कुमार सक्सेना उनके भाई एवं वृद्ध मां रात करीब 10.40 बजे बाहरी कमरे में बैठे थे। तभी मोहल्ले के रावेद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह पुत्रगण स्वर्गीय रितुवरुन सिंह,दीपांशु पुत्र रावेद्र सिंह, अनुराग पुत्र सरवेद्र सिंह, प्रियम उर्फ पुत्तू दो अन्य व्यक्तियों के साथ वहां पहुंचे।
सभी लोग राजीव के दरवाजे पर प्रतिबंधित दैमार पटाखे फोड़ने लगे। सेना से रिटायर्ड प्रदीप सक्सेना ने दरवाजे पर कानफोडू पटाखे चलाने का विरोध किया। तभी दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी जिससे उनका काफी चोट पहुंची। भयभीत शिक्षक राजीव कुमार सक्सेना घर के अंदर घुस गए। हमलावरों ने पीछा करके उनकी लाठी लाठी डंडों से उनके दाहिने हाथ एवं कमर में पिटाई की जिससे उनकी उंगली टूट गई। हमलावरों के हमले में वृद्धा कमला देवी के सिर में काफी चोट लगी।
112 नंबर की शिकायत पर चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा पूंछताछ किए जाने पर हमलावरों ने उनके साथ भी बदसलूकी की। पुलिस खानापूर्ति करके वापस लौट गई। गंभीर घायल कमला देवी को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें लिंजीगंज अस्पताल ले जाया गया। शिक्षक राजीव कुमार ने रात में ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने उनके शिकायती पत्र पर कमला देवी एवं प्रदीप कुमार का डाक्टरी परीक्षण कराया।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)