फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने नेत्रहीन दिव्यांगजनों के साथ दीवाली मनाई। एसपी डॉक्टर सिंह बीती रात करीब 8.30 बजे सादा कपड़ों में थाना मऊ दरवाजा के ग्राम ढिलावल स्थित देवी अहिल्याबाई मानसिक मंदित, नेत्रहीन आश्रम ग्रह एवं प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। उन्होंने मानसिक मंदित एवं नेत्रहीन दिव्यांगजनों को मिठाई के साथ ही खील खिलौने एवं फुलझड़ी पटाखे भेंट किये।
प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक राम प्रताप सिंह ने बताया की पुलिस अधिकारी के आने एवं उनके द्वारा मिठाई आदि सामान दिए जाने से बच्चे काफी खुश हो गए। नेत्रहीन प्रियंका यादव, मूलन यादव, आजाद कुशवाहा, आफरीन, प्रिया राजपूत अमृत आदि छात्रों ने फुलझड़ी चला कर एवं मिठाई खाकर दिवाली मनाई। इस दौरान मेडिकल चेकिंग चार्ज अजय सिंह, शिक्षक अनुज पाल भी मौजूद रहे। प्रबंधक श्री सिंह ने बताया की आश्रम ग्रह में 41 मानसिक मंदित एवं नेत्रहीन दिव्यांगजन मौजूद है।
शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस लाइन फतेहगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नमन किया गया तथा भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।