नवाब मोहम्मद खान बंगश वेलफेयर सोसायटी की कमेटी गठित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज नवाब मोहम्मद खान वंगश वेलफेयर सोसाइटी की बारादरी स्थित कार्यालय पर नवीन कमेटी का निम्न प्रकार गठन किया गया।

नवाब काजिम हुसैन खान वंगश अध्यक्ष, एडवोकेट अनीस अहमद खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट जवाहर सिंह गंगवार उपाध्यक्ष, एडवोकेट सलीम राजा महासचिव, वसीमुज्जमां खां मीडिया प्रभारी एवं संयोजक, जावेद हुसैन खां वंगश संयुक्त सचिव, मुफीद खान कोषाध्यक्ष, एडवोकेट समीम खां उपाध्यक्ष, वकार खां कोऑर्डिनेटर, मोहम्मद आसिफ खां एवं वाहिद अली खां उपाध्यक्ष तथा अब्दुल मन्नान खां, अकील खां, सैफ खां, देवकीनंदन गंगवार एवं इस्लाम खां सदस्य चुने गए।

बैठक में संरक्षक मंडल का निम्न प्रकार गठन किया गया

डॉ अनवर अहमद
डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत विजय यादव
डॉ प्रभात गुप्ता
डॉ मोहम्मद मोहसिन हाजी राजा शमसी एडवोकेट वफी उल्लाह खान
मनोज अग्रवाल
एवं यूनिस अंसारी

मीडिया प्रभारी बन जाने के बावजूद वसीमुज्जमा खां ने प्रेस नोट जारी नहीं किया। जारी किए गए प्रेस नोट पर मुफीद खांन के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!