चोरों ने लाखों का माल उड़ाया: सोती रही पुलिस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ के निकट मकान से चोर बीती रात लाखों रूपयों का माल निकाल ले गए। कोतवाली पुलिस सोती रही पुलिस को आज सुबह घटना की जानकारी हुई। कोतवाली के पीछे बृजेश चतुर्वेदी का मकान है, तहसील सदर के अमीन बृजेश चतुर्वेदी बीते दिन पत्नी रेखा के साथ ससुराल गए थे। रात में चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर से नगदी जेवरात निकाल ले गए। पड़ोस में रहने वाले भांजे से घटना की जानकारी मिलने पर बृजेश पत्नी के साथ बदहवास अवस्था में घर पहुंचे।

सामान की पड़ताल करने के बाद बृजेश ने मीडिया को बताया की चोर अलमारी से करीब 5 लाख रुपए कीमती जेवरात एवं 2.60 लाख रुपए चुरा ले गए हैं उन्होंने बताया की मोटरसाइकिल की डिग्गी में राजस्व वसूली के रखे 15000 रुपए एवं बैग में रखे रुपए बच गए। उन्होंने यह बताया कि डबल बेड के अंदर छुपाया गया काफी जेवरात चोरी होने से बच गया। चोरों ने बेड को खोला था और कपड़े देखकर उन्होंने सही ढंग से तलाशी नहीं ली।

error: Content is protected !!