फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के ग्राम अर्राह पहाड़पुर निवासी 50 वर्षीय प्रभूदयाल शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रवोध का शव आज सुबह करीब 9 बजे थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खान नवाबों वाली हवेली के पीछे भाग में अमरूद के पेड़ पर लटका देखा गया। प्रभूदयाल ने अंगौछे से फांसी का फंदा लगाया था। सूचना मिलने पर मृतक का पुत्र निशांत आदि परिजन मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष, बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार एवं फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निशांत ने मीडिया को बताया की पिता प्रभूदयाल कल सुबह 4 बजे मंडी में मजदूरी करने की बात कहकर घर से गए थे देर रात तक घर नहीं लौटे। पत्नी श्रीमती सीता ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए पुलिस को दी गई सूचना में कहा है कि पति दिमाग चलने की वजह से गुस्सा होकर घर से चले गए थे।












