थानाध्यक्षों की तैनाती एवं तबादले पुलिस

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मध्य रात को कंम्पिल थानाध्यक्ष उप निरीक्षक कपिल कुमार की थानाध्यक्ष कादरी गेट पद पर तैनाती कर दी है। सरह पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नितिन कुमार को कंम्पिल थानाध्यक्ष बनाया गया। थाना कादरी गेट के निरीक्षक अपराध राजेश कुमार सिंह की कोतवाली फतेहगढ़ में तैनाती की गई। थाना कादरी गेट के निरीक्षक संजय कुमार को थाना नवाबगंज में निरीक्षक अपराध पद पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!