गोली से घायल इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कंम्पिल एवं एसओजी टीम ने इनामी गैंगस्टर अपराधी रोहित उर्फ कीड़ा को मुठभेड़ में गोली से घायल होने पर गिरफ्तार कर लिया है। सीओ कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी ने मध्य रात के बाद मीडिया को बताया कि थाना कंपिल के ग्राम सिरसा निवासी रोहित उर्फ कीड़ा पुत्र जैनेंद्र उर्फ जैना गैंगस्टर के मुकदमे में फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

देर रात पुलिस को पता चला कि रोहित गांव से बाहर जाने की तैयारी में था तभी थाना कंपिल एवं एसओजी की टीम ने बड़कू पुलिया के पास रोहित को घेर लिया। रोहित ने तमंचे से पुलिस पर गोली चलाई पुलिस ने भी बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। बाएं पैर में गोली लगने से रोहित घायल हो गया उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!