गौवध कर अवशेष तस्करी करने का आरोप: रिपोर्ट को तहरीर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर गौ वध कर कर उसके अवशेष तस्करी करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। श्री गुप्ता ने तहरीर में पुलिस को अवगत कराया है कि मदर इण्डिया कोल्ड के सामने स्थित पेट्रोल पम्प ठण्डी सड़क के पीछे खण्डहर में गौवध करके उनकी हड़ियाँ सीगे व सर को लाया जाता है वहां एकत्र कर तस्करी की जाती है। में व गौरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांश गुप्ता व उनकी टीम आज दोपहर 3 बजे जब वहां पहुंची तो देखा कि बोरियों में भरकर हड्डियां निकाली जा रही है।

जिसे पूरी टीम ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर 5 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए मुन्ना इफ्तिखार निवासी लकूला, आकाश एवं राजू गिहार आदि ने बताया यह गोदाम मुन्ना हुसैन पेट्रोल पम्प मालिक की है। वही गौकशी कराकर तस्करी का कार्य करता है तथा हड्डियों को विदेशों में भेजता है। पुलिस को अवगत कराया गया कि शासन ने 2014 से बूचड़खाने के लाइसेंस पर प्रतिबंध लगाया है इस प्रकार उक्त कार्य करके हिन्दू भावना को ठेस पहुंचा रहा है। शहर कोतवाल राजीव पांडे ने बताया की हड्डियों की सैंपलिंग हो गई है। शिकायती पत्र की जांच की जा रही है जांच में तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!