फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हिंदूवादी संगठनों के द्वारा गाय की हड्डियों की अवैध गोदाम का खुलासा किए जाने पर सक्रिय पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। गौ रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता को पता चला कि ठंडी सड़क मदर इंडिया कोल्ड़ स्टोरेज के सामने पेट्रोल पंप के पीछे गाय की हड्डियों का चोरी छिपे कारोबार किया जा रहा है।

इसी सूचना पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता, गौ रक्षा परिषद के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा, नगर महामंत्री ऋषभ गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विनीत बाजपेई, जिला महामंत्री उमाशंकर गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री शिवम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता आदि कार्यकर्ता घटना स्थल पहुंचे। 
कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा मचाए जाने की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल राजीव पांडे रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। पता चला कि पेट्रोल पंप के साझेदार घेरशामू खां निवासी मुन्ना खां की पंप के पीछे काफी जमीन है। इसी जमीन की कोठरी एवं खाली जगह में गाय की हड्डियों को बोरियों में भरकर रखा गया था कोठरी में गायों की खाले भी बताई गई।

हिंदूवादी संगठनों के द्वारा हंगामा मचाए जाने पर कोठरी का दरवाजा बंद किया गया और कहा गया कि इसमें डीजल रखा है। जोशीले कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर घटनास्थल पर धरना देकर हंगामा मचाया। पुलिस ने मुन्ना इख्तियार एवं लकूला निवासी आकाश एवं राजू गिहार आदि को हिरासत में ले लिया जिनको कोतवाली ले जाया गया।
हड्डी स्थल बदबू आने के कारण नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। बताया गया कि कई वर्षों से चोरी छिपे हड्डियों का अवैध कारोबार किया जा रहा है। चर्चा है कि नगर पालिका की गौ शाला मे मृत गायों को मिट्टी में दबाया जाता है। लकूला के लालची युवक जमीन खोदकर मृत गायों की हड्डी निकाल कर बेचते थे। मालूम हो कि मुन्ना कांग्रेसी नेता एवं आलू आढ़ती आफताब हुसैन का परिजन है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)












