फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज की शिरोमणि संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में भव्य अंतरराष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरक उदबोधन होगा। साथ ही देश विदेश के सैकड़ों गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में विश्व के लगभग चालीस देशों में फैले आर्य समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रान्तों के लाखों आर्य समाजी ज्ञान के इस महाकुंभ में भाग लेंगे। जनपद फर्रुखाबाद की विभिन्न समाजों से आर्य समाज के सदस्य व पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। आर्य समाज कमालगंज से आचार्य संदीप आर्य के नेतृत्व में तीस सदस्यीय दल सम्मेलन के प्रथम दिवस अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है जहां एक ओर हम महान समाज सुधारक व चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जन्म जयंती मना रहे हैं। वहीं उनके द्वारा स्थापित संगठन आर्य समाज का 150 वां स्थापना वर्ष भी मना रहे हैं। देश की आजादी से लेकर अनेक सामाजिक धार्मिक आंदोलनों के आर्य समाज ने नेतृत्व किया है। आज 150 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा के अहम पड़ाव पर सम्पूर्ण राष्ट्र को एकीकृत कर पुनः प्राचीन गौरव को स्थापित करने का दिन है। इन्हीं पवित्र भावों के साथ विश्व के अनेक देशों के कार्यकर्ता व विद्वान अनेकों गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करेंगे। विभिन्न गुरुकुलों के हजारों बालक बालिकाओं द्वारा अद्भुत शौर्य प्रदर्शन आकर्षक व अविस्मरणीय होगा। साथ ही देश की समाजसेवी चिंतक, विचारक महान हस्तियों के मार्गदर्शन प्रेरणादायी होगा। कार्यक्रम में जनपद के आर्य समाज लोहाई रोड,भोलेपुर, सीढे चकरपुर, करनपुर दत्त, अमृतपुर, याकूत गंज, नवाबगंज, कायमगंज आदि आर्य समाजों के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।












