बस से कुचलकर किशोरी की मौत: परिवार में मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कंपिल थाना क्षेत्र में स्कूली बस से कुचल किशोरी रिया शाक्य की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। जनपद एटा थाना राजा के रामपुर के ग्राम भैंसराना निवासी 13 वर्षीय रिया कायमगंज में अपनी बहन के यहां गई थी। रिया भाई नितेश की बाइक से जा रही थी जब वह ग्राम मानिकपुर के पास से गुजर रही थी तभी स्कूली बस ने बाइक को ओवरटेक किया।

इसी दौरान बस की टक्कर लगने से रिया बाइक से गिरकर बस के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग गया बताया गया रिया आधा दर्जन भाई बहनों में सबसे छोटी थी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिया की मौत पर परिवार की महिलाएं बिलखती रही।

error: Content is protected !!