फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला कृषि उपनिदेशक किसानों को सलाह दी है कि शीघ्र ही फार्मर रजिस्ट्री की आई.डी. बनवा लें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक किसान को एक विशिष्ट किसान आई०डी०/ फार्मर आईडी बनाई जा रही है। जिसका उद्देश्य किसान की पहचान एवं उसकी जानकारी सुरक्षित रखना है। फार्मर रजिस्ट्री बन जाने के बाद किसान को बार-बार ई-केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं होगी। किसान बैंक से डिजिटल के.सी.सी. के माध्यम से 2 लाख तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए आवश्यक होगा। जिन जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उनके लिए फार्मर रजिस्ट्री की आई.डी. बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है एवं आने वाली अगली किस्त ऐसे किसानों को नहीं मिल पाएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री की आईडी नहीं बनी है। इसके अतिरिक्त धान, गेहूं तथा अन्य कृषि उत्पादों की खरीद के लिए पंजीकरण में आसानी, फसल बीमा करने में आसानी तथा आपदा राहत के मुआवजा प्राप्त करने में भी किसान को सुविधा होगी ।
जनपद फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे किसानों की कुल संख्या 250169 है। जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 142121 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री आईडी बन पाई है। अभी तक 108048 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नही बन पाई है, जिससे ऐसे कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त प्राप्त नही हो सकेगी। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है, कि प्रयास करके अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत मिलने वाला लाभ लगातार मिलता रहे। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं का लाभ भी उनको आसानी से मिल सके। फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के लिए निम्न तरीके हैं।
1-कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल से
2- नजदीकी जन सेवा केंद्र से
3- विभिन्न विभागों के कार्मिकों द्वारा सहायक एप्प के माध्यम से।
फार्मर आई०डी० बनाने के लिए किसान भाइयों को अपना आधार, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं जमीन का दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।












