हादसे में अधेड़ की मौत: साथी गंभीर घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में थाना राजेपुर के ग्राम उजरामऊ निवासी 55 वर्षीय ओमपाल की मौत हो गई। ओमपाल गांव के 27 वर्षीय बृजेश पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक से दावत खाकर घर जा रहे थे। जब वह जब देर शाम थाना राजेपुर के डबरी तिराहे के निकट से गुजर रहे थे उसी समय चालक ने बाइक में ट्रक की टक्कर मार दी। एमटी चालक ब्रिजेश ने एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर ने ओमपाल को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजन शिवपाल ने मीडिया को बताया कि दोनों लोग रूपापुर के निकट रिश्तेदारी में दावत खाकर घर जा रहे थे। बृजेश की हालत गंभीर बताई गई। बृजेश के रोहित व सौरभ दो बेटे हैं सौरभ भी बाहर की कंपनी में सिक्योरिटी की नौकरी करता है। ओमपाल की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

हादसे में युवती गंभीर घायल

हादसे में जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के पहाड़पुर निवासी अनिल चिक की पत्नी धूपवती गंभीर रूप से घायल हो गई। ईएमटी योगेंद्र ने महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि युवती परिजनों के साथ मुंडन कार्यक्रम से टेंपो द्वारा वापस जा रही थी रास्ते में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
(के वर्मा की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!