फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के पटेल पार्क में आज सुबह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा एवं मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी की ओर से कार्यकर्ताओं को सुबह 7 बजे पटेल पर पहुंचने को कहा गया था। सुबह 7 बजे तक पटेल पार्क में भाजपा के जिला मंत्री अभिषेक बाथम मंडल अध्यक्ष शेर सिंह शाक्य आदि दो चार लोग दिखाई पड़े। मुख्य आयोजक भाजपा नेता विमल कटियार एवं डीएस राठौर बाद में पहुंचे। पार्क में लगाने के लिए टेंट का सामान मंगाया गया था लेकिन टेंट नहीं लगाया गया।

नगर पालिका के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल के सामने पार्क की घास पर चूना डलवाकर अजीब प्रकार का कार्य किया। जब सफाई निरीक्षक से पूंछा गया कि क्या हरी घास के ऊपर चूना डलवाया जाता है तो सफाई निरीक्षक ब्रजेश ने जवाब दिया कि ईओ के निर्देश पर चुनाव डलवाया गया। अधिषासी अधिकारी विनोद कुमार ने कार्यक्रम स्थल की रील बनवाई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सरदार पटेल की प्रतिमा को कपड़े से साफ किया बाद में उन्होंने एवं विमल कटियार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार आदि नेताओं ने पटेल की प्रतिमा परम माल्यार्पण किया तथा फोटो खिंचवाये। 
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना पांडे काफी विलंब से पहुंची। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाये। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने अर्चना पांडे का गुणगान करते हुए कार्यकर्ताओं से ताली बजाकर उनका स्वागत करने को कहा। इस दौरान अर्चना पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए काम किया है। इसी के प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी संकल्प लिए हैं कि देश की एकता एवं अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने देश को सोने की चिड़िया बनाने का आवाहन करते हुए एकता के लिए प्रस्थान करने को कहा।
भाजपा नेता 8.10 बजे पैदल पटेल पार्क से रवाना हुए जो रेलवे रोड होते हुए चौक बाजार पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डा भूदेव सिंह राजपूत, भाजपा नेता हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, श्रीमती मीरा सिंह, राजकुमार वर्मा, भास्कर दत्त द्विवेदी, संदीप शाक्य, परसोत्तम वर्मा, सुरेंद्र पांडे, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, सभासद विपुल शंकर अवस्थी गोविंद अवस्थी आदि लोग शामिल रहे।

