फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज सुबह वर्षा से जर्जर मकान के मलबे से दबकर युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी व बच्चे की हालत गंभीर हो गई। शहर कोतवाली के मोहल्ला सधवाड़ा में शैलेश साध का पुराना जर्जर भवन था। मकान में शैलेश साध का 28 वर्षीय साहिल, साहिल की 23 वर्षी पत्नी हंसा, 3 वर्षीय पुत्र अयांश एवं तीन वर्षीय पुत्री अयाना सो रहे थे सुबह करीब 6.30 बजे दीवार गिरने के बाद मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे मोहल्ले में अपरा तफरी मच गई मोहल्ले वालों ने प्रयास करके घायलों को मलवे से बाहर निकाला गया। 
पड़ोस के डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी अयान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया अयान को लोहिया से सिटी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना अयाना बच गई। बताया गया की घटना के समय वह कमरे में मौजूद नहीं थी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, परगना मोहम्दाबाद के नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, लेखपाल कुलदीप राठौर शहर कोतवाल राजीव पांडे मौके पर पहुंचे। लाइव तहसीलदार मनीष वर्मा ने मीडिया को बताया काफी पुराना मकान जर्जर हो गया था लगातार तीन दिन पानी बरसने से हादसा हुआ है। शहर कोतवाल राजीव पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

