37 ड्रम केमिकल जप्त: नकली डीजल का कारोबार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एसओटीम द्वारा पकड़े गए 37 ड्रम केमिकल को सीज कर दिया गया। नकली डीजल बनाए जाने की सूचना पर एसओजी टीम ने बीती रात ठंडी सड़क स्थित पेट्रोल पंप के निकट गोदाम में छापा मारा। छापे की कार्रवाई में शहर कोतवाल राजीव पांडे एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह भी शामिल रहे। गोदाम में केमिकल से भरे 37 ड्रम रखे थे। पुलिस की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव की टीम ने ड्रमों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बताया गया की पकड़ा गया केमिकल पल्ला बाजार के व्यापारी गौरव मिश्रा का है। जिसकी पल्ला बाजार में नमकीन की दुकान है।

वह चोरी छिपे नकली डीजल बनाकर बेचने का कारोबार करता है। उसके ऊपर मिट्टी तेल की कालाबाजारी के मुकदमे दर्ज है। बताया गया है कि मोहल्ला घेर शामू खां निवासी पेट्रोल पंप मालिक मुनव्वर हुसैन उर्फ मुन्ना ने गोदाम के लिए अपनी जगह किराये पर दी है। जिला पूर्व अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया की केमिकल के 37 ड्रमों को सीज कर दिया गया है। केमिकल का परीक्षण करने के लिए नमूने लिए गए हैं नमूने की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!