फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली पुलिस द्वारा गायों की हड्डी के कारोबार की रिपोर्ट न लिखें जाने से नाराज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की पंडाबाग मंदिर में आज आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में नाराज कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से रिपोर्ट लिखे जाने नाराजगी जाहिर की। इस बैठक की भनक लगने पर शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी बैठक में पहुंच गए। उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया कि जिलाधिकारी ने जांच कमेटी बना दी है। फील्ड यूनिट द्वारा मृत जानवरों की हड्डी व खाल के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। सारा मामला अधिकारियों की निगाह में है पुलिस किसी भी आरोपी को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा जिला महामंत्री सनी गुप्ता की मांग पर कोतवाल श्री पांडे ने बताया रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्रवाई हो सकेगी। क्योंकि इससे पहले भी याकूतगंज में ऐसा मामला आया था उसमें भी जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बैठक में नाराज कार्यकर्ताओं को समझाते हुए शहर कोतवाल ने आस्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी उसके बाद अगली कार्रवाई होगी। बैठक की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता एवं जिला महामंत्री शनि गुप्ता ने बताया कि कोतवाल के आश्वासन पर हम लोग एक हफ्ता तक इंतजार करेंगे उसके बाद अगली कार्रवाई करेंगे। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता साहिल मिश्रा, शिवम गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

