धरना समाप्त कराने के लिए एसडीओ ने रिश्वतखोर जेई को निलंबित करने का वायदा किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गणेश प्रतिमा पंडाल में बिजली चोरी पकड़ने वाले जेई ने मामला निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की। गुस्साए लोगों ने धरना देकर रिश्वतखोर जेई को हटाने व रिश्वत में दिए गए रुपए वापस कराए जाने की मांग की। नगर के पल्ला क्षेत्र में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा का बीते दिन विसर्जन कर दिया गया था। जसमई फीडर के जेई हरिओम चौहान ने आज सुबह 5.30 बजे पंडाल में बिजली की चोरी पकड़ी।

युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने जेई से वार्ताकर मामले को निपटाने को कहा। जेई ने 20 हजार की रिश्वत मांगी। इसी बात से गुस्साए मोहल्ले वालों ने सुबह दोपहर को टाउन हॉल स्थित जेई कार्यालय का घेराव कर धरना दे दिया। एसडीओ शरद प्रताप ने मौके पर जाकर आंदोलनकारियों से वार्ता की, व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने जेई द्वारा ली गई रिश्वत वापस करा कर उन्हें हटाए जाने की मांग की।

एसडीओ को अवगत कराया गया कि जेई रिश्वत वसूलने के लिए ही आये दिन चेकिंग करते हैं। बीते दिनों बिजली चोरी के पकड़े गए किई मामलों को निपटाने के लिए अनेकों लोगों से हजारों की रिश्वत ली हैं। आरोप लगाया गया जेई हरिओम सूबे के मुख्यमंत्री योगी की धौस दिखाकर कहते हैं कि मैं योगी के गांव का चौहान हूं योगी से मेरी जान पहचान है।

आंदोलनकारियों ने एसडीओ पर तुरंत ही जेई को निलंबित करने एवं रिश्वत वापस कराए जाने का दबाव बनाया। आंदोलनकारियों का कड़ा रुख देखकर एसडीओ ने मैं वादा किया कि मैं एक सप्ताह के अंदर जेई को सस्पेंड करा दूंगा। यह सुनते ही आंदोलनकारियों ने अंकुर भैया जिंदाबाद के नारे लगाए अंकुर श्रीवास्तव ने एसडीओ के आश्वासन पर सायं करीब 4 बजे धरने को खत्म कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के अंदर जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पुनः धरना देंगे।

धरना कार्यक्रम में गोविंद बाथम संजू सुल्तान सलमान खान जैकी सलमानी गोपाल सिंह कश्यप सुजीत कश्यप नितिन गुप्ता राहुल वर्मा करीम खान शिबू खान सलीम खान शिवम मिश्रा रोहित ठाकुर शुभम अग्रवाल पवन वर्मा चंद्रपाल चंचल शर्मा लल्लू बाजपेई आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। जय हरिओम ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरे ऊपर रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!