फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) किसी विवाद के कारण कल बारात न जाने की शिकायत पुलिस से की गई है। जनपद शाहजहांपुर थाना कलान के ग्राम बिरिया गरेली निवासी शीशराम यादव ने कंम्पिल थाना ध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर ग्राम टिकुरियन नगला निवासी साहब सिंह यादव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शीशराम ने पुलिस को अवगत कराया कि मैंने बेटी की शादी साहब सिंह के पुत्र विपिन कुमार के साथ तय कर रोक लगुन गोद भराई की रस्में पूरी की है।
कल 6 नवंबर को यहां से बारात जानी है विवाह के लिए निमंत्रण बांटे जा चुके हैं और अब साहब सिंह ने विवाह करने से मना कर दिया है। दुखी शीशराम ने पुलिस को अवगत कराया कि मैं अभी तक ढाई लाख रुपए खर्च चुका हूं। बारातियों के लिए भोजन दहेज आदि का खर्चा अलग है। कंम्पिल थाना अध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया की शिकायत की जांच उप निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

