अखिलेश पर अभद्र टिप्पणी का विरोध: पुलिस को तहरीर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़ ) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है। आज समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष शिवम यादव रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष नवाबगंज को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया है।

शिवम ने पुलिस को अवगत कराया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लाइव पर Thakur arvind singh rajputana नाम की फेसबुक आई डी जो कि कुतुबुद्दीनपुर निवासी है। के द्वारा अभद्र और भद्दी टिप्पणी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए की गयी जिसके स्क्रीन शॉट संलग्न हैं। श्री यादव ने थाना अध्यक्ष से विनम्र निवेदन किया है कि इनके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाये। अगर इनके ऊपर कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो हम समाजवादी आन्दोलन पर बाध्य होंगे। शिवम यादव ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि थानाध्यक्ष ने मामले को साइबर सेल में कार्रवाई हेतु भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजपाल यादव एडवोकेट, आनंद यादव सहित आधा दर्जन पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने नेता के अपमान को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी।

error: Content is protected !!