युवती को बेचने वाली महिलाएं साथियों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने युवती का अपहरण कर बेचने वाली गिरोह की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कमालगंज थाना पुलिस ने महिलाओं का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनमें थाना कमालगंज के ग्राम नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी राज पुत्र स्व0 दिनेश कुमार, माया पत्नी रामकरन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर थाना कुढ़ाबाजार निवासी जनपद चन्दौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज, रामकरन पुत्र रामलोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, चरन सिंह पुत्र नन्द कुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज शामिल हैं।

घटना के मुताबिक आरोपी श्यामा देवी व उसके साथियों द्वारा धोखे से ट्रेन में युवती मुस्कान को बहलाकर कर घर ले गए। घर में बन्धक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। युवतीको कोठे पर बेच देने जैसी बात कहकर कोतवाली कायमगंज के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर शादी कर दी गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और गिरोह के सभी लोगों को पकड़ लिया है।

यह घटना ट्रेन में सफर करने वाली युवती मुस्कान के साथ हुई है।
मुस्कान जनपद गाजियाबाद थाना विजयनगर के माधवपुर निवासी सुनील की पत्नी हैं। सुनील निवासी माधवपुरा थाना जनपद कानपुर देहात के थाना रूरा के ग्राम तिगाई में उसका मायका है। मुस्कान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 28/10/2025 को मेरे पति से मेरा झगड़ा हो गया उसके मारने पीटने से गुस्सा होकर मै गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने मायके गांव तिगाई थाना रुरा जनपद कानपुर देहात जा रही थी। रास्ते में मुझे परेशान देखकर ट्रेन में बैठी एक औरत व उसके साथ के दो आदमी ने मुझे सहानुभूति दिखाकर बातचीत की जब मैने उन्हें अपने पति के द्वारा मारने पीटने व घर छोड़ने की बात बतायी। तो वे दोनो मुझसे बोले कि तुम अभी हमारे घर चलो अपने मायके मत जाओ।

तुम्हारे पति जब तुम्हे तलाश करेगा और परेशान होगा तब तुम उसके साथ चली जाना। वे दोनो आपस में एक दूसरे का नाम श्यामा देवी व राशिद और राज ले रहे थे। राज श्यामा देवी को मम्मी कहकर बुला रहा था। मैं उनकी बातो में आ गयी वे तीनों मुझे अपने साथ कमालगंज नई बस्ती जिला फर्रुखाबाद में श्यामा देवी के घर ले गये। जहां उन्होने मुझे पहले चाय पिलाई और मुझे कुछ खाने को दिया जिसे खाने के बाद मैं हल्के से नशे मे हो गयी तो उन दोनो ने मुझे अपने घर के कमरे मे बन्द कर दिया जब मेरी आंख दो तीन घण्टे बाद खुली तो मैने कमरे का दरवाजा बन्द देखकर उसे खुलवाने के लिए चिल्लायी। जिसपर श्यामा देवी और राज, राशिद के साथ चार पांच लोग जिनमे आदमी व औरते थी, भी आ गये।

उन सब ने मुझे कमरे मे आकर लात घूसों से मारा पीटा और कहा कि चुपचाप जैसा हम कहते है वैसा करती रहो नही तो तुझे हम जान से मार देगे। हमने पहले भी कई औरतों को इसी तरह लाकर कोठे पर बेच दिया है यदि तू नही मानेगी तो तुझे भी कोठे पर बेंच देगे। उन लोगो द्वारा मुझे अपने घर मे दो तीन दिन तक मारपीट कर बन्धक बनाकर रखा। 01/11/2025 को कायमगंज बरझाला के रहने वाले सुनील को उससे पैसे लेकर मुझे शादी के नाम पर बेंच दिया। श्यामा देवी के घर पर मौजूद माया, सकीना, वीरे, रामकरन व चरन सिंह जो लंगड़ा है के द्वारा मुझे मारपीट कर डरा धमकाकर उस आदमी के साथ एक गाड़ी मे भेज दिया। वह आदमी मुझे अपने घर ले गया जब रात को उस आदमी ने मुझसे कहा कि उसने मेरे साथ श्यामा व उसके साथियों को रूपये देकर शादी की है वह अब मेरा पति है।

तब मैने उस आदमी से कहा कि मैं पहले से शादीशुदा हूं मेरे पति व बच्चे गाजियाबाद मे रहते है तो उस आदमी ने कहा कि मुझे यह बाते श्यामा देवी व उसके साथियों ने नही बतायी थी। तब उसे कहा कि चलो एक बार मुझे कमालगंज उन लोगो से मिला दो फिर जैसा वह लोग कहेगे वह करूंगी। वह आदमी मेरी बातो का विश्वास कर मुझे अपने साथ लेकर कमालगंज आ रहा था, जहां रास्ते में भीड़ भाड़ देखकर मै वहां से भागकर अपने गांव तिगाई थाना रूरा जनपद कानपुर देहात चली गयी थी। मैं बहुत डर गयी थी आज थाना कमालगंज आयी हूँ। मुझे श्यामा देवी और उसके साथियो ने धोखे से ट्रेन से लाकर बन्धक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर कोठे पर बेंच देने जैसी बाते कहकर एक अज्ञात व्यक्ति से मेरी शादी कर दी। जबकि मै पहले से ही शादी शुदा हूं।

दुष्कर्मी गिरफ्तार

कंम्पिल थाना पुलिस ने जनपद कासगंज थाना सिढपुरा के ग्राम नगला भिखारी निवासी दुष्कर्मी बीरबल पुत्र अनंत राम को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो की बीरबल गांव की नाबालिग युवती को बहला पुसला कर भगा ले गया था। उसने युवती के साथ शादी कर संबंध बनाए हैं।

error: Content is protected !!