दरोगा ने किया विक्षिप्त की जमीन का फर्जीवाड़ा

फर्रुखाबाद। एफबीडी न्यूज़ दबंग दरोगा ने विशिष्ट व्यक्ति की जमीन का फर्जीवाड़ा किया है। थाना कादरीगेट के ग्राम सातनपुर निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी श्रीमती रूबी देवी ने अदालत के सहयोग से मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में श्रीमती रूबी देवी ने
बुद्धि प्रकाश कटियार पुत्र लल्लू लाल कटियार निवासी ग्राम शिवाजी कालोनी नेकपुर कलां, थाना कोतवाली फतेहगढ़,आलोक कटियार पुत्र विक्रमजीत कटियार निवासी नेकपुर कलां, रामबाबू कटियार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लक्ष्मन नगला, थाना जहानगंज प्रशान्त कटियार पुत्र कमलेश कटियार निवासी नरायनपुर थाना कादरीगेट को आरोपी बनाया है।

पीड़ित महिला का कहना है कि प्रार्थिनी घरेलू महिला है। पति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र बृजपाल उर्फ बृजलाल करीब 5 साल से मानसिक बीमारी के कारण (विकृत चित्त) पागल की स्थिति में हैं। तथा वह अपना भला बुरा नहीं समझ पाते हैं। प्रार्थिनी के पति के नाम पैतृक कृषि भूमि ग्राम सातनपुर जो शहर फर्रुखाबाद से लगी है तथा कीमती है। बु‌द्धि प्रकाश कटियार, आलोक कटियार पुत्र विक्रमजीत कटियार भली प्रकार से जानते थे कि धर्मेन्द्र प्रताप का दिमाग ठीक नहीं है तथा वह कीमती जमीन का मालिक है। ने धोखाधड़ी, जालसाजी व छल कर तथा कूटरचना, प्रतिरूपण कर प्रार्थिनी के पागल पति से 15/01/2022 को अनुबंध पत्र बगैर प्रतिफल दिए तथा प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के परिवार वालों को बगैर बताए करा लिया था। इसकी जानकारी प्रार्थिनी को हुई, तब प्रार्थिनी उक्त आलोक कटियार की ज्वैलरी की दुकान स्थित सेन्ट्रल जेल चौराहा फतेहगढ़ पर गयी।

आलोक कटियार से कहा कि तुमने तथा बुद्धिप्रकाश कटियार ने मेरे पागल पति से धोखाधड़ी करके तथा उसके पागलपन का गलत फायदा उठाकर विक्रय अनुबंध पत्र कैसे करा लिया है। तब उसने बताया कि हमने अकेले एग्रीमेन्ट नहीं कराया है। हमारे साथ दरोगा जी बुद्धिप्रकाश कटियार ने भी कराया है। तुम्हारे पति का अनुबंध पत्र दरोगा जी को बुलाकर खत्म करा देंगे। वह इस समय हरदोई में तैनात हैं। तुम्हारे पागल पति को एक नग की अंगूठी बनाकर देंगे, जिससे उसके दिमाग की गर्मी भी ठीक हो जाएगी। बुद्धिप्रकाश दरोगा व आलोक कटियार तथा रामबाबू कटियार, प्रशान्त कटियार ने साज व षड़यंत्र कर धोखाधड़ी व कूटरचना प्रतिरूपण कर प्रार्थिनी के पति की दिमागी हालत का नाजायज फायदा उठाकर बगैर प्रतिफल दिए उक्त विक्रय अनुबंध पत्र खण्डन करते समय 04/07/2024 को प्रार्थिनी के पागल पति की मौजा सातनपुर स्थित गाटा संख्या 12 मि0 में से करीब 279 वर्गमीटर भूमि का बैनामा करा लिया है।

प्रार्थिनी के पति अपनी पागल हालत में होते हुए कोई भी विक्रय अनुबंध न कर सकते हैं और न निरस्त कर सकते हैं और न बैनामा कर सकते हैं। इस बात की जब प्रार्थिनी को जानकारी हुई कि प्रार्थिनी के पति से धोखा देकर उक्त लोगों ने विक्रय अनुबंध खण्डन कराने के समय धोखाधड़ी व छल व जालसाजी व प्रतिरूपण कर बगैर प्रतिफल दिए उनकी सम्पत्ति का बैनामा बु‌द्धि प्रकाश कटियार व आलोक कटियार ने अपने नाम करा लिया है तथा बैनामा के गवाह रामबाबू कटियार व प्रशान्त कटियार हैं। उक्त लोगों ने सोची समझी साजिश के साथ अपराध किया है। 10/09/2025 को प्रार्थिनी उक्त आलोक कटियार की माहिरा ज्वलैर्स दुकान स्थित सेन्ट्रल जेल चौराहा फतेहगढ़ पर गयी। आलोक कटियार से कहा कि तुम लोग बहुत बेईमान हो, मेरे पागल पति के साथ धोखाधड़ी करके अपने नाम बैनामा करा लिया है, हमारा परिवार कैसे पलेगा।

तो आलोक कटियार ने प्रार्थिनी को बुरी-बुरी मां-बहिन की गालियां दीं तथा दुकान से भगा दिया। 15/09/2025 समय करीब 11 बजे शाम को उक्त आलोक कटियार, रामबाबू कटियार तथा प्रशान्त कटियार के साथ दो अज्ञात लोग चार पहिया गाड़ी से प्रार्थिनी के पति के उक्त खेत पर आए। तथा उक्त खेत पर कब्जा करने की धमकी दी। प्रार्थिनी ने उक्त लोगों को कब्जा करने से मना किया तो उक्त लोगों ने प्रार्थिनी को बुरी-बुरी मां-बहिन की गालियां दीं तथा लात घूसों से मारा तथा जान से मारने की धमकी दी।

उक्त लोगों ने कहा कि दारोगा जी बुद्धि प्रकाश कटियार ने तुम्हारे लिए खबर भेजी है कि दिमाग ठीक रखें तथा कब्जा करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न करें। नहीं तो ऐसे मुकदमे में फंसा देंगे कि पूरी जिन्दगी जेल में कट जाएगी। तुम्हारे छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा तुम्हारा पागल आदमी कुछ नहीं कर पाएगा, इसलिए ज्यादा बातें न करो तथा कब्जा करने में विरोध न करो। प्रार्थिनी के साथ प्रार्थिनी के पिता महावीर व अवधेश सहित तमाम लोग आ गए तथा उक्त लोगों को गालियां देने से रोका और प्रार्थिनी को बचाया। उक्त लोग बहुत ताकतवर व पैसे वाले बेईमान व्यक्ति हैं।

error: Content is protected !!