एजेंसी दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ कोतवाली सिविल लाइन बरगदिया घाट निवासी अजय कुमार गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता के साथ एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी की गई है। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि प्रार्थी व उस का पुत्र अभय गुप्ता द्वारा हल्दीराम की एजेन्सी लेने को इच्छुक था। जिसके लिए प्रयास कर रहा था इस सिलसिले में प्रार्थी के पिता महन्थू गुप्ता के मित्र आशाराम बौद्ध निवासी प्रीतम नगला भोलेपुर से सम्पर्क हुआ। आशाराम ने अपने मिलने वाले रविया अम्बेडकर, निवासी मथुरा, से कानफैन्स द्वारा बात कराई। रविया अम्बेडकर ने अपने मित्र प्रमोद बन्सोद, निवासी नागपुर, माहराष्ट्र, से मोवाइल से बात कर एजेन्सी दिलाने में सहयोग करवाने का अनुरोध किया।

इसी बीच मुझे नागपुर से मनीष अग्रवाल की काल आई कि में हल्दीराम नागपुर महाराष्ट्र, ब्रांच का हैड हूँ। क्या आप हल्दीराम (डिस्टीब्यूटशिप फर्रुखाबाद) में इच्छुक है। तो डिस्टीब्यूटशिप की आगे की कार्यवाही मेरे अनुसार होगी। प्रार्थी द्वारा मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार पूरा पेपर वर्क किया। इसी दौरान नीरज अग्रवाल, मोबाइल से काल आई उन्होंने कहा मनीष अग्रवाल मेरे हैड है। अब डिस्टीव्यूटशिप की कार्यवाही मेरे द्वारा होगी। मनीष अग्रवाल व नीरज अग्रवाल के कहने के मुताबिक मैने व मेरे पुत्र के द्वारा 14,69 हजार रूपये की धनराशि का ट्रंजेक्शन उनके द्वारा बताये गये एकाउन्टों में किया। इन लोगों ने मेरे साथ हल्दीराम के नाम से कूटरचित हल्दीराम कम्पनी का लोगो (चिन्ह) व ई-मेल आईडी की साजिश के तहत मेरे साथ ठगी कर ली है। जिसका अहसास प्रार्थी को होते ही, प्रार्थी ने 25/10/2025 को फतेहगढ़ साइवर क्राईम थाने में ऑन-लाइन साइवर कम्पलेंट दर्ज कराई।

error: Content is protected !!