माफिया ने दी रेप करने की धमकी: विवाहिता को भगाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ के माफिया गुड्डू ने रूपयों का तगादा करने वाली महिला को रेप करने की धमकी देकर धमकाया है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी मोहम्मद अब्बास की पुत्री सय्यदा ने मारपीट करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक वाहिद खन उर्फ गुड्डु पुत्र रशीद ख निवासी हाथीखाना का रहने वाला माफिया किस्म का आदमी है गुड्डु अगस्त 2025 मै मुझसे बीस हजार रुपए बेटी की शादी के बहाने लेकर गया था। मैने कई बार अपने पैसै वापस मांगे किन्तु उसने पैसे वापस नही किये। मुझे धमकी दी अगर पैसे मांगे तो तुझे व तेरी बेटी को जान से मार दूंगा। शहर मैं बहुत सारे बदमाश मुझे जानते हैं। तेरी और तेरी बेटी का बलात्कार करवा दूँगा।

पीड़ित महिला ने कहा है कि 3-11-25 को समय 8.30 शाम को मैं अपने पैसे मगने गुड्डु खां के घर हाथीखाना हाथीखाना गई थी। गुड्डु की जेठानी ने मुझे इज्जत से बैठाया व बातचीत की। फिर मैने गुड्डु को फोन के जरिये बुलाया मैने अपने पैसे मांगे तो गुड्डु ने गन्दी गन्दी गालियां दी तथा गुड्डु की पत्नी कहकशा तथा गुड्डु की बेटी अदीबा, तायबा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मुझे बचाने मेरा भाई कासिम आ गया तो कासिम को गुड्डु के लडके सहबान और गुड्डु ने मिलकर मारा पीटा जिससे उसके हाथ मै चोट आ गई। मेरी बेटी बीच बचाओ में आई तो सहवान ने उसके सीने पे हाथ रखकर बुरे तरीके से घक्का दे दिया।

मेरे सीने पर कहकशा, अदीबा, तायबा, सहवान, गुड्डु ने घूंसे मारे। जिस कारण मेरे सीने और पेट मैं अदरूनी चोटे आई है। मैं आठ महीने से बीमार हूँ तथा मुझे हार्ट और माइग्रेन की तकलीफ है।

विवाहिता को भगाया

कादरी गेट थाने के पांचाल घाट निवासी प्रदीप गुप्ता की पत्नी श्रीमती कल्पना को वहलाकर भगाया गया है। प्रदीप ने मोहल्ले के संदीप उर्फ छोटे भैया पाठक पुत्र कल्लू एवं उसकी मां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!