फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नवाबगंज थाने के ग्राम सिरौली निवासी रामपाल सिंह के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई। रामपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैंने अपनी पत्नी गिरजा देवी के नाम से whatsapp group (1-8 Intraday master India) से जुडकर faer pea Demat a/c मे 1385000 रुपये जमा किये। कुछ दिन Share Trading करने के वाद faer pea Demat a/c मे 33,15,210 रु0 हो गये। तभी whatsapp Group admin राममनोहर ने whatsapp Group व Demat a/c दोनो बन्द कर दिये तथा मेरा पूरे रुपये ले लिया। मैने राम मनोहर को कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन नही उठाया। थक हार कर मैने 2.10.2025 को cyber crime cell मे online शिकायत दर्ज कराई।
दोस्त की बहन को भगाया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में दोस्त की नाबालिग बहन को बहला पुसला कर भगाया गया। पीड़ित पिता ने ग्राम अताईपुर जदीद निवासी समीर पुत्र चंदू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक बीती रात्रि 15 वर्षीय किशोरी घर से चली गई। परिजनों को रात करीब 2 बजे लड़की के भाग जाने की जानकारी हुई। परिजनों ने पड़ोस मे पता किया तो ज्ञात हुआ कि किशोरी को पड़ोस में रहने वाला युवक समीर वहला फुसलाकर ले गया है। किशोरी का भाई दिल्ली मे मजदूरी करता है समीर कभी कभी उसके पास भी जाता था उसका दोस्त है मोहल्ले मे भी घर आता जाता था।
परिजनों की पिटाई
कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी गणेश्वर वर्मा के परिजनों की पिटाई की गई। गणेश्वर की पत्नी कुंती वर्मा ने रिपोर्ट लिखाई कि मेरे घर में मेरी गैर मौजूदगी में मेरा देवर हर्षित ताला तोड़कर तीन चार दोस्तों को लेकर घुस गए थे। जब हम वापस घर आए तो इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट गाली गलौज की और मेरे घर का सामान अस्त व्यस्त कर दिया। जिसमें मेरे पति व बेटी वेदिका को चोटें आई। हर्षित के साथ मेरी नंनद राशिका उसका पति बिट्टू भी शामिल था बेटी वेदिका अस्पताल भर्ती है।

