फर्रुखाबाद अब्द न्यूज़ बीती रात रोटावेटर से कट कर ट्रैक्टर ड्राइवर मलिक अवनीश को सुबह की मौत हो गई। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नया नगला निवासी बेचेलाल कुशवाहा का 30 वर्षीय पुत्र अवनीश ग्राम पंचायत आमिलपुर की प्रधान श्रीमती महादेवी की खेत की रोटावेटर से जुताई कर रहा था। अवनीश डीजल डाल कर खेत में पहुंचा था उसने प्रधान के पुत्र इंद्रपाल से कहा कि तुम घर से पानी ले आओ। जब इंद्रपाल पानी लेकर रात करीब 9:30 बजे खेत पर पहुंचा तो उसने देखा की अवनीश रोटावेटर में फस जाने के कारण पूरी तरह घायल हो गया था। गांव वालों एवं ड्राइवर के परिजनों के पहुंचने पर पता चला कि अवनीश की मौत हो गई है।
सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने रात में ही ग्राम हथियापुर से मैकेनिक को बुलाया मैकेनिक ने प्रयास करके रोटावेटर को खोलकर उसमें फंसे अवनीश के क्षतिग्रस्त सबको बाहर निकाला। फॉरेंसिक टीम ने भी साथ जूता आई पुलिस ने रात 2:30 बजे तक सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि जब अवनीश डीजल डलवाकर आया था तब वह ठेके से शराब पीकर व खरीद कर लाया था शराब पीने के लिए ही उसने इंद्रपाल से पानी मंगाया था। लेकिन जल्द नशा करने के कारण अवनीश ने बिना पानी मिलाये ही शराब पी ली। जब इंद्रपाल खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि रोटावेटर जमीन से कुछ ऊपर उठा हुआ था। 
उसी में ड्राइवर अवनीश फंसा था ट्रैक्टर की रफ्तार बंद थी लेकिन रोटावेटर चल रहा था। अनुमान लगाया गया की अवनीश नशे में चलते रोटावेटर में कोई काम कर रहा था तभी वह उसमें फंसकर मर गया। रोटावेटर में फस जाने के कारण उसकी शर्ट पैंट व अंडरवियर फट गया था। बताया गया की अवनीश अक्सर शराब के नशे में ही ट्रैक्टर चलाता था। उसने दो-तीन माह पूर्व ही नया रोटावेटर खरीदा है।

