फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम दाउदपुर नगला बाग रठौरा निवासी 30 वर्षीय विपिन पुत्र दलसिंह की मौत हो गई। विपिन बाइक से खीमसेनपुर से घर जा रहे थे उनके साथ 10 वर्षीय बेटी लवी थी रास्ते में चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
घायल विपिन को मोहम्मदाबाद कस ले जाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विपिन को मत अनीश कुमार अनुज कुमार ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया तब तक विपिन की मौत हो चुकी थी। विपिन के सबको मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना दी गई। खेत पर काम करते समय कंधे के पीछे संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली ,युवक को डॉ राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया
गोली लगने से युवक घायल

पांचाल घाट निवासी तेजराम पुत्र लालाराम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गए। भाई राहुल ने तेजराम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल ने बताया कि भाई तेजराम सोता बहादुरपुर गांव के सामने खेत पर काम कर रहे थे। उसी के सामने आर्मी वाले फायरिंग कर रहे थे। संदिग्ध परिस्थिति में भाई के कंधे के पीछे गोली लगी है। इनका एक्स-रे और सीटी स्कैन होना है अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली लगी है कि नहीं।
सांड की टक्कर से घायल

कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला घेर शामू खां निवासी शेर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुमित को सांड ने घायल कर दिया। ईएमटी जितेंद्र ने घायल सुमित को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया की सुमित को दरवाजे के बाहर सड़क पर जाते समय सांड ने टक्कर मार दी। जिस वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
(के वर्मा की रिपोर्ट)

