फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दंपति पर फायरिंग करने वाले भाजपा नेता के पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कराई गई है। आवास विकास कॉलोनी शिवाजी पार्क 6A/228 निवासी संजय सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने बादल श्रीवास्तव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक संजय सिंह खाना खाने के बाद बीती रात 8.20 बजे पत्नी अर्चना के साथ टहलने हेतु बाहर निकले। रास्ते में लकूला रोड ग्यानफोर्ड स्कूल की तरफ से तेज रफ्तार से गाडी आयी। जिसको वादल श्रीवास्तव लापरवाही से चला रहे था। संजय ने आवाज देकर सही ढंग से गाडी चलाने के लिए आवाज लगाई।
जिससे बदल नाराज हो गया उसने दंपति की पिटाई की बाद में गाड़ी में रखी राइफल निकाली और पीछा कर संजय सिंह व उनकी पत्नी के ऊपर जान से मारने की नियत से दो फायर किए। जिस इलाके में सनसनी फाइल का दहशत पर आप तो गई। जनपद मेरठ के गांव सिसौली निवासी संजय राठौर यहां आर्यस राठौर के मकान में किराए पर रहते हैं वह दवा कंपनी के एरिया मैनेजर हैं। मालूम हो की बादल श्रीवास्तव भाजपा नेता शरद श्रीवास्तव का दबंग पुत्र है। मालूम हो की बादल श्रीवास्तव द्वारा राइफल से की गई फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने बादल की तलाश में छापे मारे लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं लगा।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने मीडिया को बताया की झगड़ा होने पर बादल श्रीवास्तव ने गाड़ी में रखी पिता की लाइसेंसी राइफल से दो फायर किए और भाग गया वह शराब के नशे में था।

