फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीती रात शहर में बाइकों की जबरदस्त भिडंत में युवक संभव मिश्रा उर्फ मानू एवं प्रवीन सिंह की मौत हो गई। जबकि निश्चल अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मानू नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी राजन मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र था राजन मिश्रा सूचना विभाग में प्रचार सहायक पद पर कार्यरत है। जबकि प्रवीन कोतवाली फतेहगढ़ की तिर्वा कोठी निवासी करी सिंह का 28 वर्षीय बेटा था। निश्चल अग्निहोत्री कादरी गेट निवासी प्रदीप अग्निहोत्री का 35 वर्षीय पुत्र हैं। मानू मिश्रा एवं निश्चल अग्निहोत्री बीती रात बढ़पुर मार्ग पर अनोखेलाल की मिठाई दुकान के सामने से गुजर रहे थे। उसी समय मानू की बाइक की सामने से तेजी से आ रहे मोटरसाइकिल सभा प्रवीन की बाइकों की जबरदस्त भिडंत हो गई। 
तीनों गंभीर रूप से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान प्रवीन की रात करीब 12 बजे एवं मानू की रात करीब 2 बजे मौत हो गई। गंभीर घायल निश्चल को कानपुर के लिए रेफर किया गया। बताया गया कि प्रवीन डिलीवरी बॉय का काम करता था। 
मानू एवं प्रवीन की की मौत हो जाने पर उनकी मां श्रीमती ममता मिश्रा एवं श्रीमती रेशमा देवी आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

