फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले रीनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली कायमगंज के अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल की टीम ने ग्राम भज्जी नगला निवासी रीनेश यादव पुत्र जसवीर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। कल 9 वर्षीय बालिका शौच करने के लिए खेतों में गई थी। घात लगाए रीनेश यादव बालिका को बहलाकर गन्ने के खेत में ले गया वहां उसने बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
दुष्कर्मी रीनेश बालिका को तड़पता छोड़कर भाग गया था। बालिका के परिजन की ओर से रीनेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह बालिका को देखने लोहिया अस्पताल गई थी। उन्होंने बेहतर इलाज करने के लिए बालिका को कानपुर हैलेट के लिए रेफर कराया।

