मोदी का कथन: परिवर्तन में विश्वास रखने वाले युवकों को यह मंत्र आत्मसात करना चाहिए

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज)आ ज रस्तोगी इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित सेमिनार कार्यक्रम मोदी @20 कार्यक्रम मैं कहां गया कि परिवर्तन में विश्वास रखने वाले असली युवा है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे जीवन काल में जनसेवा के 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

इन 20 वर्षों में वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री एवं दो बार प्रधानमंत्री के रूप में 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेषता है कि वह परिवर्तन में विश्वास रखते हैंप्र धानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं जो परिवर्तन में विश्वास रखते हैं वही असली युवा है और इसीलिए उनके इस मंत्र को हर युवा अपने अंदर आत्मसात करना चाहता है। राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाई जा रही है।

देश का युवा शिक्षित होगा तभी यह देश परम वैभव को प्राप्त कर सकेगा मोदी ने अनुशासन की भी शिक्षा दी है। उन्होंने कहा अनुशासन में रहकर ही कार्य को पूर्ण किया जा सकता है मोदी के नेतृत्व की सरकार में गुजरात के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री रहते हुए शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए हैं। उनकी योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग व धर्म में भेदभाव नहीं रखती है राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए उन्होंने निरंतर अनेक प्रयास किए। वर्तमान में युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिवओम अंबर ने कहा कि यह कार्यक्रम एक राष्ट्र नायक के व्यक्तित्व पर आधारित है। वे राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक हैं उनकी कर्मठता और निष्ठा देश को एकजुटता रखने में लग रही है। 20 वर्षों की जन सेवा में उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित किया है उन्होंने दिल्ली के राजपथ को कर्तव्य पथ में बदलकर देश को नई दिशा पर चलने का संदेश दिया है।

वर्तमान भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। विषम परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री के हौसले कभी डगमगाते नहीं है। कठिन से कठिन समय में भी भारत की जनता का विश्वास जीतते हैं। उन्होंने एक लोक नायक के रूप में प्रजा को सबका साथ और सब के विकास का संदेश दिया। उन्होंने इस पंक्ति के माध्यम से कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरा मकसद है यह सूरत बदलनी चाहिए लाइनों को चरितार्थ किया है।

इस कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संदीप चतुर्वेदी ने किया इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कायमगंज विधायक डॉ सुरभि भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत।

जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा वीरेंद्र चतुर्वेदी नरेंद्र सोलंकी राजेश निराला गरिमा पांडे इंदु मिश्रा रीता पाठक सभासद प्रबल त्रिपाठी अखिलेश अग्निहोत्री ममता सक्सेना श्वेता दुबे रचना अग्निहोत्री महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबिता पाठक मयंक रस्तोगी सुधाकर चतुर्वेदी लालाराम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!