मंत्री असीम अरुण ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग का किया शुभारंभ

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सूबे के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री एवं मुख्य अतिथि असीम अरुण ने आज दोपहर बाद दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग का शुभारंभ किया। नगर क्षेत्र के ग्राम सरैया स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग
पहुंचने पर श्री अरुण का ढोल नगाड़ा एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

मंच पर पहुंचने पर श्री अरुण को कालेज के प्रबंधक अनुराग दुबे अनु कॉलेज के अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री एवं निदेशक डॉ सचिन दुबे ने बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री अरुण ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता के युग में आगे बढ़ना है तो तर्क पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान कई बार अनेकों लहरें आयी,

चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग स्टाफ ने घर छोड़कर मरीजों की मदद की थी। इस तरह के विद्यालय खुलना जरूरी है उन्होंने छात्रों से छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन करने को कहा। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है छात्रवृत्ति मिलने पर छात्रों के माता-पिता पर बोझ कम होगा।

सांसद मुकेश राजपूत ने पिछड़े क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए प्रबंधक अनुराग दुबे को साधुवाद दिया। श्री राजपूत ने कहा कि मैंने राजनीति की शुरुआत इसी क्षेत्र से की है।
नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही है पिछली सरकार में में ढूंढे नहीं मिलते थे।

भाजपा सरकार में मरीजों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की लाइने लग जाती है देश में नर्सों की आवश्यकता है। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है कोविड के दौरान काफी चिकित्सकों की जरूरत पड़ी। चिकित्सकों ने मरीजों की जमकर मदद की स्वास्थ्य कर्मियों का आगे बढ़ने का काफी स्कोप है।

समारोह में विधायक डॉ सुरभि श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल डॉ मनोज मेहरोत्रा वीरेंद्र सिंह राठौर विधायक पुत्र संदीप शाक्य शिवांग रस्तोगी समाज सेवा मोहन अग्रवाल श्रीमती अनीता द्विवेदी धर्मेंद्र राजपूत विनीत अग्निहोत्री उर्फ विटाना आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान छात्राओं ने गणेश वंदना पर आकर्षक मनमोहक नृत्य पेश किया समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर भूदेव राजपूत ने की जबकि संचालन सुरेंद्र पांडे ने किया।

एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की सामान्य ज्ञान परीक्षा कल से

11 सितम्बर रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद,

अमर ज्योति इंटर कॉलेज राजपुर

मौलाना आजाद इंटर कॉलेज कमालगंज,

अवंती बाई पब्लिक इंटर कॉलेज भरगवाँ शाहजहांपुर

जूनियर वर्ग प्रातः 9 से 10 बजे

सीनियर वर्ग प्रातः 11 से 12 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!