फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) घरेलू कलह के कारण युवक राहुल बाथम ने फांसी लगाकर जान दे दी। राहुल थाना कादरी गेट के मोहल्ला शांति नगर निवासी सूरज बाथम का 30 वर्षीय पुत्र था। राहुल का बीती रात किसी बात को लेकर पत्नी श्रीमती रोली से झगड़ा हुआ। तभी गुस्साया राहुल छत के कुंडे में साड़ी का फंदा डाल कर फांसी पर लटक गया। परिजन राहुल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि राहुल की पत्नी श्रीमती रोली बीते वर्ष नाराज होकर मायके रूपापुर चली गई थी। वह बीते दिनों ही घर वापस आई थी। राहुल की मौत पर उसकी मां श्रीमती रूप रानी आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही। कादरी गेट चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार कश्यप पंचनामा पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि राहुल मजदूरी करता था।

